Breaking News: खनौरी बॉर्डर से किसानों का बड़ा ऐलान, कल से मरणव्रत पर बैठेंगे 111 किसान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है.  कल से 111 किसान मरणव्रत पर बैठेंगे.

Farmers Big Announcement 111 farmers will observe fast from tomorrow News In Hindi

Farmers Big Announcement 111 farmers will observe fast from tomorrow News In Hindi: पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर फसलों की एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत पर बैठें हैं. वहीं अब किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है.  कल से 111 किसान मरणव्रत पर बैठेंगे. वे कल दोपहर 2 बजे से जगजीत सिंह डल्लेवाल की चल रही भूख हड़ताल में शामिल होंगे। बता दे कि किसान लागातर  एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर  सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

आज उनके  मरणव्रत  का 50वां दिन में है। अब डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। उन्हें बोलने में भी काफी दिक्कत आ रही है। शरीर का मांस सिकुड़ रहा है। ऐसे में किसान अब हर पल को काफी अहम मान रहे हैं।

(For more news apart from  Farmers Big Announcement 111 farmers will observe fast from tomorrow News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)