Amritsar News: अटारी बॉर्डर पर भारतीय कस्टम ने पाकिस्तान से आए भारतीयों से करीब 19 लाख का सोना किया जब्त
दो भारतीयों के पास से करीब 19 लाख रुपये का सोना बरामद किया है.
Indian Customs seized gold worth about Rs 19 lakh from Indians coming from Pakistan at Attari border News In Hindi: अटारी स्थित भारतीय सीमा पर ड्यूटी कर रहे कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां अधिकारियों ने पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की सघन तलाशी लेते हुए दो भारतीयों के पास से करीब 19 लाख रुपये का सोना बरामद किया है.
Preneet kaur News: आज बीजेपी में शामिल होंगी सांसद प्रणीत कौर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आई.सी.पी. अटारी के राश्ते से पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलके दो भारतीय नागरिक भारत पहुंचे थे. जब कस्टम अधिकारियों ने दोनों भारतीयों के हाथों में दो अलग-अलग सोने के कंगन देखे तो उन्हें शक हुआ फिर अधिकारियों ने दोनों से एक-एक कंगन और गले से सोने के एक चेन को उतरवाकर जांच की। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये है।
(For more news apart from Indian Customs seized gold worth about Rs 19 lakh from Indians coming from Pakistan at Attari border News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)