Preneet kaur News: आज बीजेपी में शामिल होंगी सांसद प्रणीत कौर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

शिमला में जन्मीं प्रणीत कौर पटियाला सीट से 4 बार सांसद रह चुकी हैं.

MP Praneet Kaur will join BJP today News In Hindi

Preneet kaur News: काफी समय से चल रही अटकलों के बीच आखिरकार आज पटियाला से सांसद प्रणीत कौर बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. प्रणीत कौर दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी में शामिल होंगी. गौरतलब है कि उन्होंने कई मंचों से अपने भाषणों के दौरान बीजेपी का समर्थन किया था, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

कल उनकी बेटी जयिंदर कौर ने साफ कर दिया कि उनकी मां जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगी. जब उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं नहीं, मेरी मां प्रणीत कौर पटियाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी पटियाला में अपना गढ़ मजबूत करने के लिए प्रणीत कौर को टिकट दे सकती है.

गौरतलब है कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह सितंबर 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपने बेटे रणइंदर सिंह और बेटी जयइंदर कौर के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. यहां तक ​​कि कैप्टन ने अपनी पार्टी का विलय भी बीजेपी में कर दिया है.

बता दें कि शिमला में जन्मीं प्रणीत कौर पटियाला सीट से 4 बार सांसद रह चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने 1999 में पटियाला से लोकसभा चुनाव जीता और फिर 2004, 2009 और 2019 में उसी सीट से चुनाव जीता। प्रणीत कौर 2009 से 2012 तक तत्कालीन यूपीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री भी थीं। इसके अलावा वह 2014 से 2017 तक पटियाला से विधायक भी रह चुकी हैं.

2023 में कांग्रेस से निलंबित

गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रणीत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 3 फरवरी 2023 को निलंबित कर दिया था। हालाँकि, प्रणीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि वह अपनी लोकसभा सदस्यता नहीं खोना चाहती थीं। प्रणीत पर आरोप थे कि वह लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रही थी. इतना ही नहीं प्रणीत कौर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा नहीं लिया.