Preneet Kaur joins BJP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सांसद परनीत कौर ने थामा बीजेपी का हाथ
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रणीत कौर का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.
Patiala MP Preneet Kaur joins BJP today News In Hindi: काफी समय से चल रही अटकलों के बीच पटियाला से सांसद परनीत कौर आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं। परनीत कौर दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं. प्रणीत कौर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक आधिकारिक पत्र के जरिए इसकी घोषणा की.
इसके तुरंत बाद परनीत कौर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रणीत कौर का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.
बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। वह पंजाब की 'शाही सीट' पटियाला से चार बार कांग्रेस सांसद रही हैं। उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला लिया है.
Fact Check Today: सुनाम के गांव जगतपुरा में हुई मारपीट का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के नाम से वायरल, Fact Check रिपोर्ट
गौरतलब है कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह सितंबर 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपने बेटे रणइंदर सिंह और बेटी जयइंदर कौर के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. यहां तक कि कैप्टन ने अपनी पार्टी का विलय भी बीजेपी में कर दिया है.
बता दें कि शिमला में जन्मीं प्रणीत कौर पटियाला सीट से 4 बार सांसद रह चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने 1999 में पटियाला से लोकसभा चुनाव जीता और फिर 2004, 2009 और 2019 में उसी सीट से चुनाव जीता। प्रणीत कौर 2009 से 2012 तक तत्कालीन यूपीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री भी थीं। इसके अलावा वह 2014 से 2017 तक पटियाला से विधायक भी रह चुकी हैं.
(For more news apart from Patiala MP Preneet Kaur joins BJP today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)