पंजाब में बड़ी वारदात, AAP के कार्यकारिणी सदस्य पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोलियां

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

गंभीर हालत के चलते उन्हें अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

photo

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्तरीय नेता सलविंदर सिंह पर देर शाम अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उक्त नेता को गंभीर हालत में तरनतारन सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे सलविंदर सिंह घर के दरवाजे के सामने खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने सलविंदर सिंह को घायल हालत में तरनतारन के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया। आप नेता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि कल आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ अमृतसर के छेहरटा में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया. इसी बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलविंदर सिंह भी पहुंचे थे