भारत-कनाडा तनाव: सांसद सुशील रिंकू ने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया वीजा संबंधी समस्याओं का मुद्दा
उन्होंने प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा.
नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के चलते विदेशों में रह रहे भारतीयों की समस्याओं के समाधान को लेकर जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरूण कपूर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा.
सांसद रिंकू ने कहा कि कनाडा और भारत के रिश्तों में खटास के कारण भारतीय उच्चायोग ने कनाडा में काम करना बंद कर दिया है. इससे पंजाबी और दूसरे राज्यों के एन.आर.आई. परिवारों को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग है जो सर्दियों में पंजाब आते है कई लोग शादियों में शामिल होने या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आते है, लेकिन वीज़ा सेवाएं रद्द होने के कारण वे भारत नहीं आ पा रहे। उन्होंने कहा कि कनाडा स्थित भारतीय दूतावास को वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को बिना किसी देरी के वीजा सेवा उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि वे लोग यहां आकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिल सकें और अपना जरूरी काम कर सकें। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री के सलाहकार से इन समस्याओं पर चर्चा की और उन्होंने जल्द ही मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया.