Lok Sabha Election 2024: कल पंजाब आएंगे अरविंद केजरीवाल, अमृतसर में करेंगे रोड शो
केजरीवाल अमृतसर में रोड शो करेंगे और श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे.
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल गुरुवार को पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल अमृतसर में रोड शो करेंगे और श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे.
शाम 6 बजे वे एक रोड शो भी करेंगे. रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. पंजाब में चुनाव के लिए अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं. राज्य में मतदान 1 जून को होंगे.
ऐसे में राज्य में सियासी पारा बढ़ने के आसार हैं. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल का यह पहला पंजाब दौरा है, लेकिन जेल में रहते हुए भी वह हमेशा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते रहे. इतना ही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक महीने में दो बार जेल जाकर चुनाव को लेकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही उन्हें प्रदेश समेत पूरे देश के राजनीतिक माहौल से अवगत कराया गया.
(For more news apart from Arvind Kejriwal will come to Punjab tomorrow News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)