Ludhiana News: कल फ्री होगा लाडोवाल टोल प्लाजा! वसूला जा रहा सबसे महंगा रोड टैक्स, किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन
महंगे टोल प्लाजा को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इसके बावजूद एनएचएआई हर साल दरें घटाने की बजाय बढ़ा रहा है।
Ludhiana News: देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल कल फ्री होने जा रहा है. किसान कल यहां प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने एनएचएआई को चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक लाडोवाल टोल प्लाजा की पुरानी दरें लागू नहीं की गईं तो रविवार को पूरी तरह जाम कर दिया जाएगा। हालांकि, इन नेताओं ने ये अल्टीमेटम सोशल मीडिया पर जारी किया है. एक साल में तीसरी बार टोल दरें बढ़ाई गई हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एनएच-44 पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर इस समय प्रदेश का सबसे महंगा रोड टैक्स वसूला जा रहा है। इस महंगे टोल प्लाजा को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इसके बावजूद एनएचएआई हर साल दरें घटाने की बजाय बढ़ा रहा है।
लेकिन अब भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने इसका विरोध करते हुए एनएचएआई को रेट कम करने का अल्टीमेटम दिया है. अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा कि यदि टोल दरें कम नहीं की गईं तो रविवार को पूर्ण धरना देकर लोगों के वाहनों के चालान काटे जाएंगे।
(For more news apart from Punjab Ludhiana Farmers Will Protest Ladowal Toll Plaza Tomorrow News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)