CM Bhagwant Mann: CM भगवंत मान ने इसरू गांव में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस
ये पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। इससे बच्चों को फायदा होगा.
CM Bhagwant Mann inaugurated the library in Isru village News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज खन्ना के गांव इसरू में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. यह गांव आजादी के नायक शहीद मास्टर करनैल सिंह इसरू का है जिनका गोवा की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है। ये पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। इससे बच्चों को फायदा होगा.
इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की है. बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर हर विधानसभा क्षेत्र में 6 लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं, इसके तहत जिला लुधियाना में कुल 42 गांवों में लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं। इनमें से पहले दौर में 15 अगस्त 2024 को 14 पुस्तकालयों का उद्घाटन किया गया है।
(For more news apart from Declaration of holiday tomorrow in all government offices, government and private schools, colleges of Chandigarh, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)