बनूड़ के लापता युवक का शव भाखड़ा नहर में मिला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Jagdeep singh

बनूड़: निकटवर्ती गांव खालौर में रविवार को लापता हुए 24 वर्षीय युवक का शव भाखड़ा नहर में मिला है। जांच अधिकारी एएसआई बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गांव खालौर निवासी हाकम सिंह ने बनूड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 24 वर्षीय बेटा जगदीप सिंह पिछले रविवार को पास के गांव खासपुर में वॉलीबॉल मैच खेलने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा.

रात को जब उसे फोन किया गया तो उसका फोन बंद था. इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि इस शिकायत के बाद उन्होंने लापता युवक की तलाश शुरू की तो रात को उसकी मोटरसाइकिल गांव मंडोली के पास भाखड़ा नहर की नरवाना ब्रांच के किनारे मिली, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद गुरुवार को जवान जगदीप सिंह का शव जनसुई हेड में नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.