Punjab News: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर आज हो सकता है उपचुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

चुनाव नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.

By-elections announced today on 4 assembly seats Punjab news in Hindi

By-elections may be announced today on 4 assembly seats Punjab news in Hindi: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर आज (मंगलवार) उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। क्योंकि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. ऐसे में उम्मीद है कि इसी दौरान बरनाला, डेरा बाबा नानक, चबेवाल और गिद्दड़बाहा के चुनावों की भी घोषणा की जाएगी.

चुनाव नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. जिन चार सीटों पर उपचुनाव होना है वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं. उन्होंने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है. बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं।

गिद्दड़बाहा से पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग लुधियाना से, राज कुमार चैबेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बने हैं। आने वाले दो-तीन दिनों में इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल गरमाने की उम्मीद है.

चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही बैठकों का दौर भी जारी है.


(For more news apart from By-elections may be announced today on 4 assembly seats Punjab news in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)