भगवंत मान सरकार के दौरान पंजाब के खिलाड़ी भी गैंगस्टरों के निशाने पर हैं: BJP नेता अश्वनी शर्मा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

कबड्डी कोच राणा बलाचौरिया की हत्या पर BJP नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

BJP leader Ashwani Sharma

मोहाली: भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्वनी शर्मा ने सेक्टर 82 में कबड्डी मैच के दौरान कबड्डी कोच राणा बलाचौरिया की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब आज इतना असुरक्षित हो गया है कि अब कबड्डी का मैदान भी गोलियों से सुरक्षित नहीं है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, “मोहाली में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान, कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया (बलराज राणा) को खिलाड़ियों और दर्शकों के सामने गोली मार दी गई। यह घटना और भी दर्दनाक है क्योंकि राणा बलाचौरिया की शादी को सिर्फ 10-15 दिन हुए थे—एक नई-नवेली जिंदगी को गैंगस्टर राज ने बेरहमी से खत्म कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल अंबियां और जगराओं के तेजपाल सिंह की बेरहमी से हत्या हो चुकी है। इन सभी घटनाओं से एक बात साफ है—भगवंत मान सरकार के दौरान पंजाब के प्लेयर भी गैंगस्टरों के निशाने पर हैं।”

उन्होंने कहा कि भगवंत मान की नाकाम लीडरशिप और दिल्ली से चलने वाली अरविंद केजरीवाल की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार में पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया है। उन्होंने कहा, “क्रिमिनल, गैंगस्टर, कातिल और शूटर बिना किसी डर के घूम रहे हैं, जबकि सरकार एडवर्टाइजमेंट और झूठे दावों में बिज़ी है। गांवों से लेकर शहरों तक, गलियों से लेकर स्टेडियम तक—आज पंजाब में डर का माहौल है। यह “बदलाव” नहीं, यह गैंगलैंड है।”

गौरतलब है कि बैदवान स्पोर्ट्स क्लब के चार दिन के मैच में कार सवार कुछ लोगों ने कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचोरिया पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। DSP हर सिंह बल खुद घायल को हॉस्पिटल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।