Farmers Protest 2024: किसान आंदोलन 2.0 में पहली मौत, शंभू बॉर्डर पर 65 साल के बुजुर्ग किसान की गई जान
ज्ञान सिंह गुरदासपुर के रहने वाले थे और 11 फरवरी को आंदोलन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे.
Farmers Protest 2024: अपनी मांगों को लेकर केंद्र के खिलाफ एक बार फिर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली चलो मार्च का आवाह्न किया है. जिसे किसान आंदोलन 2.0 भी कहा जा रहा है. आंदोलन का आज चौथा दिन है. वहीं इस बीच आंदोलन में शामिल एक किसाम की मौत की खबर सामने आई है.
खबर है कि 65 वर्षीय किसान ज्ञान सिंह की हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर (Shambu Border) पर अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ज्ञान सिंह गुरदासपुर के रहने वाले थे और 11 फरवरी को आंदोलन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. मृतक किसान ' किसान मजदूर मोर्चा' के थे।
बता दें कि आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. इस बंद को रोकने के लिए केंद्र ने किसान नेताओ से गुरुवार शाम बात भी की, ये बातचीत करीब 1:30 तक चली पर इसका कोई सामाधान नहीं निकला.
किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..
बता दें कि किसान अपनी कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच पर है। जिसमें किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी, लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच कर रहे हैं।
(For more news apart from 65-year-old Gyan Singh from Gurdaspur dies at Shambhu border, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)