India Immigrants Deportation News: अमेरिका में चल रही कार्रवाई के बाद अमृतसर पहुंचे 116 भारतीय अप्रवासी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

वहीं आज करीब 157 भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी विमान 16 फरवरी यानी आज अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।

116 Indian immigrants reached Amritsar, third plane will arrive today news in hindi

India Immigrants Deportation News In Hindi: अमेरिका से 116 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार देर रात अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा , जो अवैध अप्रवासियों पर अमेरिकी सरकार की कार्रवाई के तहत निर्वासित होने वाला दूसरा ऐसा जत्था था। विमान अपेक्षित समय रात 10 बजे से देरी से रात 11:30 बजे पहुंचा।

निर्वासित लोगों में 65 पंजाब से, 33 हरियाणा से और बाकी विभिन्न राज्यों से हैं, जिनमें से अधिकांश 18-30 आयु वर्ग के हैं। कुछ निर्वासित लोगों के परिवार उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। 157 निर्वासित लोगों को लेकर तीसरी उड़ान 16 फरवरी को आने की उम्मीद है।

इस विमान में 119 अवैध भारतीय नागरिक सवार हैं, जिनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, महाराष्ट्र और राजस्थान के 2-2, तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 1-1 नागरिक शामिल हैं।

वहीं आज करीब 157 भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III 16 फरवरी यानी आज अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसमें पंजाब से 31 लोग शामिल होंगे। पिछले महीने डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद से यह तीसरी बार है जब भारतीयों को निर्वासित किया गया है।

(For More News Apart From 116 Indian immigrants reached Amritsar, third plane will arrive today News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)