पंजाब में AAP की सरकार का एक साल, सीएम मान ने गिनाईं उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से चुनाव के समय में सिर्फ वादे नहीं किए थे बल्कि गारंटी दी थी।
Punjab: पंजाब में आदमी पार्टी की सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर सीएम मान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए पंजाब की जनता को बधाई देते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों ने एक साल पहले आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर एक नया इतिहास रचा था.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से चुनाव के समय में सिर्फ वादे नहीं किए थे बल्कि गारंटी दी थी। CM मान ने आगे कहा कि हमने पहले ही साल में पंजाब में 26 हजार 797 नौकरियां दी. फ्री बिजली दी जिसको को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाये। कहा इसके लिए पैसा कहां से आएगा. इस वाबजूद सरकार ने अपने वादे को निभाते हुए एक जुलाई से फ्री बिजली दी.
सीएम मान ने कहा हमने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी दी गई थी , उसे भी हमने पूरा किया। आगे उन्होंने कहा कि खेती के लिए भी उनकी सरकार अनेकों स्कीमें लेकर आई. वादे के अनुसार एक साल 503 मोहल्ला क्लीनिक खोले, 12 से 15 लाख लोग इन मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज का फायदा ले चुके है. सीएम मान ने आगे कहा कि स्कूली शिक्षा को लेकर कई कदम उठाए जाएंगे।