Punjab News: लुधियाना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, सतलुज किनारे मिला शव
बता दें सतलुज दरिया किनारे गांव तलवंडी में खुल कर चिट्टा बिकता है।
Punjab News: पंजाब के लुधियाना में सोमवार रात नशे की ओवरडोज से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मरने वाले युवक का शव सतलुज दरिया किनारे पड़ा मिला। लोगों ने शव देख पुलिस को सूचित किया। मरने वाले की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें सतलुज दरिया किनारे गांव तलवंडी में खुल कर चिट्टा बिकता है। वहीं से युवक चिट्टा खरीद कर सतलुज दरिया किनारे नशा करता है। घटना स्थल पर पहुंच थाना लाडोवाल की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक युवक की आयु करीब 34 साल लग रही है। उसकी पहचान के लिए आस-पास के गावों के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
Bird Flu Virus News: अमेरिका में बर्ड फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, लोगों को वन्यजीवों से दूर रहने की सलाह
अस्पताल में मृतक युवक की पहचान ना होने के चलते शव को 72 घंटो के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। थाना SHO वीरेंद्रपाल सिंह के अनुसार मृतक युवक के पास से नशे में इस्तेमाल की गई एक सिरिंज मिली है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की अधिक मात्रा में नशा करने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें दरिया किनारे युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। जहां उन्होंने टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई की जाएगी।
(For more news apart from Youth dies due to drug overdose in Ludhiana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)