अमृतसर हवाई अड्डे से 47 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त
तलाशी के दौरान उसके मलाशय के अंदर से लगभग 1,072 ग्राम वजन के तीन सफेद कैप्सूल मिले ।
Gold worth over Rs 47 lakh seized from Amritsar airport (सांकेतिक फोटो)
अमृतसर : सीमा शुल्क विभाग ने यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 47.45 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि शारजाह से आए यात्री को बृहस्पतिवार की शाम को रोका गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके मलाशय के अंदर से लगभग 1,072 ग्राम वजन के तीन सफेद कैप्सूल मिले । अधिकारी ने कहा कि इन कैप्सूल से लगभग 778 ग्राम सोना बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।