अमृतसर हवाई अड्डे से 45.22 लाख रुपये का सोना जब्त; यात्री दुबई से पहुंचा था अमृतसर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

आरोपी तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था.

Gold worth Rs 45.22 lakh seized from Amritsar Airport

अमृतसर: कस्टम विभाग ने अमृतसर एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कस्टम ने आरोपी के पास से 45.22 लाख रुपये का सोना बरामद करने में सफलता हासिल की है. कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी के तस्करी के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम अधिकारी को उक्त व्यक्ति की हरकत पर संदेह हुआ. आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद कस्टम ने उसके पास से तीन कैप्सूल बरामद किए, जो उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स में छिपा रखे थे.

जब सोने के पेस्ट का वजन किया गया तो उसका कुल वजन करीब एक किलोग्राम था। इसके बाद सोने को शुद्ध 24 कैरेट में बदल दिया गया। जिसका कुल वजन 751 ग्राम आया। सोने की इस खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 45.22 लाख रुपये आंकी गई है. सीमा शुल्क विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.