Punjab Transfer News: पंजाब में डिप्टी कमिश्नर के बाद कई एडीसी और एसडीएम का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
ये आदेश पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किए हैं।
Transfer of many ADCs and SDMs after Deputy Commissioner in Punjab, see full list news in hindi
Punjab Transfer News In Hindi:पंजाब सरकार ने चार जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के बाद एक आईएएस (IAS) और 20 पीसीएस (PCS) के भी तबादले कर दिए हैं। ये आदेश पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किए हैं। सूची में पांच एसडीएम भी शामिल हैं।
गौर हो कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने कई डिप्टी कमिश्नरों के तबादले किए थे। ऐसे में सरकार की और से एक बार फिर प्रदेश में कई एडीसी और एसडीएम का तबादला किया है।
(For more news apart from Transfer of many ADCs and SDMs after Deputy Commissioner in Punjab news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)