गुरदासपुर में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर, 1 महिला की मौत
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
photo
गुरदासपुर: गुरदासपुर के बटाला अमृतसर जीटी रोड पर बस और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल पर दो महिलाएं और एक युवक सवार थे। हादसे में दो महिलाओं में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला घायल हो गई. जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे थाना सिविल लाइन प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान पूजा के रुप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. इस मामले पर सदर थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों ने बस चालक को मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।