आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त AIG आशीष कपूर और पत्नी कमल कपूर को हाईकोर्ट से राहत
हालांकि, इस राहत के बाद भी आशीष कपूर जेल में ही रहेंगे.
photo
चंडीगढ़: आय से अधिक संपत्ति के मामले में बर्खास्त एआईजी आशीष कपूर और उनकी पत्नी कमल कपूर को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने इस मामले में आशीष कपूर को नियमित जमानत और कमल कपूर को अग्रिम जमानत दे दी है. हालांकि, इस राहत के बाद भी आशीष कपूर जेल में ही रहेंगे. उन पर पुलिस हिरासत में एक महिला की पिटाई का आरोप है. इस मामले को लेकर गुरुवार को सुनवाई होगी.