Mohali News :मोहाली में पिज्जा स्टोर में लगी भयानक आग, सोसायटी के आग बुझाने वाले उपकरण हुए खराब

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

A Terrible Fire broke out in a pizza store in Mohali

A Terrible Fire broke out in a pizza store in Mohali : चंडीगढ़ से सटे मोहाली के सिटी सेंटर में एक पिज्जा स्टोर में भयानक आग लग गई. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। सोसायटी द्वारा लगाए गए अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे। इसके चलते मोहाली नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें : Sikh restaurateur faces racial targeting in Australia : ऑस्ट्रेलिया में सिख रेस्टोरेंट मालिक पर नस्लीय हमला!

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं. जो आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.