पंजाब के 8284 सरकारी स्कूलों में होंगे सफाईकर्मी, सरकार जारी करेगी सालाना 20.26 करोड़ का बजट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

ये सफाईकर्मी स्कूल के आसपास के क्षेत्र के होंगे और इनकी नियुक्ति स्कूल स्तर पर की जाएगी.

photo

-पंजाब के 8284 सरकारी स्कूलों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी
-सरकार स्कूलों की साफ-सफाई पर सालाना 20.26 करोड़ का बजट जारी करेगी

चंडीगढ़ - पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों और शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए 8284 सरकारी स्कूलों में अस्थायी सफाई कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। ये सफाईकर्मी स्कूल के आसपास के क्षेत्र के होंगे और इनकी नियुक्ति स्कूल स्तर पर की जाएगी. मासिक खर्च का भुगतान किया जाएगा.

बच्चों की संख्या के हिसाब से शिक्षा विभाग इन स्कूलों को 3000 से 50000 रुपये प्रति माह देगा, लेकिन अस्थायी सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी स्कूलों को ही दे दी गई है. 7440 स्कूलों को सिर्फ 3000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों के बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार किया जा रहा है और देखा गया है कि स्कूलों में सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं हैं. कई स्कूलों में सफाई कर्मचारी तक के लिए फंड नहीं है। स्कूल परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई ठीक न होने से बच्चों के बीमार होने का भी खतरा रहता है।