Punjab Hockey Players News: पंजाब के हाकी खिलाड़ियों को मिलेंगे एक-एक करोड़
सामने आई जानकारी के मुताबिक कांस्य पदक लाने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों को एक-एक करोड़ रुपये ही दिए जाएंगे।
Punjab Hockey Players News In Hindi: पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम में पंजाब के खिलाड़ियों को इस बार खेल नीति के अनुसार एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वैसे यह उम्मीद की जा रही थी कि हाकी टीम के खिलाड़ियों को टोक्यो ओलिंपिक की भांति खेल नीति के विपरीत जाकर प्रत्येक खिलाड़ी को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। खेल विभाग के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कांस्य पदक लाने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों को एक-एक करोड़ रुपये ही दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलिंपिक के बाद पंजाब की खेल नीति के अनुसार ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वालों को पहले एक-एक करोड़ रुपए ही दिए जा रहे थे परंतु जैसे ही हरियाणा ने अपने कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को 2.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली हाकी टीम को 2.5- 2.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी थी।
उसे देखते हुए इस बार भी यह सवाल खड़ा हुआ था कि क्या इस बार भी हरियाणा का अनुसरण करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान इनामी राशि एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपये करेंगे। स्थितियां वही हैं जो पिछले ओलिंपिक के बाद थीं परंतु इस बार पंजाब की आर्थिक स्थिति खिलाड़ियों को 2.5-2.5 करोड़ रुपए देने की इजाजत नहीं देती। खेल नीति के अनुसार कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ देने का ही प्रविधान है जबकि रजत पदक विजेता को दो करोड़ व स्वर्ण पदक जीतने वाले को तीन करोड़ रुपये देने के नियम हैं।
हरियाणा सरकार की इनामी राशि पंजाब से कहीं अधिक है। हरियाणा में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ देने की नीति है। ओलिंपिक की तैयारी करने वालों को दोनों राज्यों में 15-15 लाख रुपये देने के भी नियम हैं। यदि कोई खिलाड़ी ओलिंपिक में हिस्सा लेता है और वह कोई पदक नहीं जीतता है तो भी उसे 15 लाख रुपये देने की नीति है।
पेरिस ओलिंपिक में खेली हाकी टीम में पंजाब के दस खिलाड़ी थे जिनमें से आठ खेले थे और दो रिजर्व थे। रिजर्व खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। पंजाब के शूटिंग में छह खिलाड़ी गए थे लेकिन पदक नहीं मिला। एथलेटिक्स में दो व गोल्फ में एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया।
(For more news apart from Hockey players of Punjab will get Rs 1 crore each news In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)