पंजाब: पाकिस्तानी सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, नशीला पदार्थ एवं पिस्तौल बरामद
तस्करों ने जबावी गोलीबारी की और घने कोहरे की आड़ में भाग निकले।
Punjab: Smuggling attempt failed on Pakistani border, drugs and pistol recovered
New Delhi: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास शनिवार को तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए नशीला पदार्थ, चीन और तुर्किये निर्मित पिस्तौल और 242 कारतूस बरामद किए।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे गुरदासपुर सेक्टर में डीबीएन और शिकार सीमा चौकी बाड़ के दोनों ओर सशस्त्र तस्करों की गतिविधि का पता लगाया और उन्हें चुनौती देते हुए गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि हालांकि, तस्करों ने जबावी गोलीबारी की और घने कोहरे की आड़ में भाग निकले।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान लगभग 20 पैकेट हेरोइन, चीन और तुर्किये निर्मित दो पिस्तौल, 242 कारतूस, छह मैगजीन और 12 फुट लंबा पाइप बरामद हुआ।