Punjab News: पंजाब में ऐतिहासिक मिशन शुरू, मान सरकार करेगी 15,000 तालाबों की सफाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

जानकारी के अनुसार पिछले 10 से 15 सालों में तालाबों की हालत काफी खराब हो गई थी।

Punjab Government Pond Cleaning Mission CM Bhagwant Mann news in hindi

Punjab News In Hindi: नशे के खिलाफ जंग के साथ-साथ पंजाब सरकार अब राज्य में 15,000 तालाबों की सफाई का अभियान भी शुरू कर दिया गाया है। यह परियोजना 4573 करोड़ रुपये के 'ग्रामीण पुनर्जागरण पैकेज' के अंतर्गत होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी मंजूरी दे दी है। साथ ही सरकार ने दावा किया है कि थापर और सीचेवाल मॉडल के जरिए गांवों में सीवेज ट्रीटमेंट की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इस परियोजना के लिए मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध आज फतेहगढ़ साहिब का दौरा करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

तालाबों में गंदगी और बदबू से मिलेगा छुटकारा

जानकारी के अनुसार पिछले 10 से 15 सालों में तालाबों की हालत काफी खराब हो गई थी। कई स्थानों पर तालाबों का उपयोग ही नहीं हो रहा था। और अब सरकार ने इनमें सुधार करने का निर्णय लिया है। जहां इस दौरान उनकी सफाई की जाएगी। गाद हटाने की व्यवस्था की जाएगी।

तालाबों की सफाई का बड़ा अभियान

इसके साथ ही तालाबों के आसपास बैठने की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पटरियां बिछाई जाएंगी तथा अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। सरकार का दावा है कि यह एक अच्छी परियोजना है। इस बार सरकार ने गांवों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की है। इसके अलावा गांवों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 

(For More News Apart From Punjab Government Pond Cleaning Mission CM Bhagwant Mann News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)