Patiala Accident News: पटियाला में दर्दनाक हादसे में 4 छात्रों की मौत, लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र थे मृतक
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।
Patiala Accident News: पंजाब के पटियाला में तेज रफ्तार के कारण एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार घरों के चिराग बुझ गए. हादसे में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के 3 छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई है. एक छात्र घायल है जिसका इलाज चल रहा है. हादसा सुबह तीन बजे पटियाला के भादसों रोड पर बख्शीवाल गांव के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस को शवों को निकालने के लिए कुचले हुए मलबे के एक हिस्से को खींचने के लिए ट्रैक्टरों का उपयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
मृतकों की पहचान रीत विरक, इशांत सूद, रिबू और कुश यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के मुताबिक छात्र अपने रिजल्ट की खुशी में पास के होटल में पार्टी के बाद हॉस्टल लौट रहे थे. हालाँकि, वे यूनिवर्सिटी क्यों नहीं गए और उसी रास्ते पर क्यों चलते रहे, इसकी जांच की जा रही है।
(For more news apart from india and russia set to discuss visa free tourism agreement news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)