Lawrence Bishnoi News:अब एक साल तक कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा लॉरेंस बिश्नोई ; सरकार ने लगाई CrPC की धारा 268

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

दरहसल, सुरक्षा के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने उन पर सीआरपीसी की धारा 268 लगा दी है.

Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi News: पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों में एक साल तक किसी भी कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश नहीं होंगे। वह गुजरात के अहमदाबाद की सेंट्रल जेल से ही ऑनलाइन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होंगे।

दरहसल, सुरक्षा के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने उन पर सीआरपीसी की धारा 268 लगा दी है. यह बात तब सामने आई जब लॉरेंस को अमृतसर की एक अदालत ने मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में तलब किया था। ऐसे में उनकी पेशी से जुड़ी ये जानकारी गुजरात जेल की ओर से ई-मेल के जरिए कोर्ट को भेजी गई है.

अमृतसर की एक अदालत ने एनडीपीएस से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पेश करने के लिए बठिंडा जेल को समन भेजा था। इसके बाद बठिंडा जेल अथॉरिटी ने यह समन अहमदाबाद जेल अथॉरिटी को ईमेल के जरिए भेजा। इसके बाद 6 नवंबर को अहमदाबाद जेल से अमृतसर कोर्ट को जवाब भेजा गया. बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में सीआरपीसी 268 लगाया है. ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई को अगले एक साल तक ऑनलाइन सुनवाई का सामना करना पड़ेगा. वह व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए अदालत में उपस्थित नहीं होंगे.

कब लगाई जाती है सीआरपीसी की धारा 268 

जब राज्य या केंद्र सरकार किसी मामले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 268 (Section 268 of the Code of Criminal Procedure 1973) लागू करती है, तो इसके तीन कारण हो सकते हैं। पहला जेल में बंद व्यक्ति है जिसने जघन्य अपराध किया है। बाहर निकलने पर भीड़ उन पर हमला कर सकती है. दूसरा, ऐसा व्यक्ति जो जेल से रिहा होने पर सार्वजनिक शांति भंग कर सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार को लगता है कि अगर वह जेल में हैं तो कोर्ट पहुंचने से पहले ही उनका अपहरण कर लिया जाएगा.