Sidhu MooseWala murder Case: बर्खास्त CIA प्रभारी प्रीतपाल सिंह को मिली जमानत; हाईकोर्ट ने दी राहत
प्रीतपाल सिंह अमृतसर जेल में बंद था।
Sidhu MooseWala murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू को भगाने के मामले में जेल में बंद पूर्व सीआईए प्रभारी प्रीतपाल सिंह को जमानत मिल गई है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 25 जनवरी तक जमानत दे दी है. प्रीतपाल सिंह अमृतसर जेल में बंद था।
आपको बता दें कि मानसा सीआईए स्टाफ से गैंगस्टर दीपक टीनू 31 अगस्त की रात को मानसा से भागने में कामयाब हो गया था. इसके बाद पंजाब के डीजीपी ने मानसा के पूर्व सीआईए प्रभारी प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
प्रीतपाल सिंह अमृतसर जेल में बंद था। प्रीतपाल सिंह द्वारा मानसा की माननीय अदालत में जमानत के लिए अर्जी दायर की गई थी लेकिन मानसा अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद अब पंजाब और हरियाणा ने उन्हें जमानत दे दी है.