Jalandhar Accident News: जालंधर में घने कोहरे का कहर, स्कूल बस समेत आपस में टकराईं कई गाड़ियां

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे पहले एक स्कूल बस और अन्य वाहन हादसे का शिकार हुए.

Jalandhar Accident Due to heavy Fog News In Hindi

Jalandhar Accident Due to heavy Fog News In Hindi:  जैसे-जैसे पंजाब में ठंड बढ़ रही है, पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं का प्रकोप भी शुरू हो गया है। पिछले तीन दिनों से पंजाब के सभी हाईवे पर जीरो विजिबिलिटी है. सुबह और रात के समय कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। जालंधर में आज सुबह दो सड़क हादसे हुए.

पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे पहले एक स्कूल बस और अन्य वाहन हादसे का शिकार हुए. घटना के वक्त स्कूल बस में बच्चे भी बैठे थे. इस हादसे से स्कूली बच्चे बुरी तरह डर गए. दूसरा हादसा जालंधर कपूरथला हाईवे पर जालंधर कुंज के बाहर हुआ। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा जालंधर में एक निजी स्कूल बस से हुआ. रोजाना की तरह बस ड्राइवर स्कूली बच्चों को लेकर जालंधर पठानकोट हाईवे से जा रहा था। हाईवे पर दृश्यता शून्य थी. 

हादसा अस्पताल के सामने हुआ. हादसे का शिकार हुई बस से तीन गाड़ियां टकराईं. तीनों वाहनों में सवार लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके साथ ही स्कूल बस में 5 बच्चे भी सवार थे.

(For more news apart from Jalandhar Accident Due to heavy Fog News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)