Farmers Rail Roko Protest किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू, 3 बजे तक 48 जगहों पर पटरियां जाम
किसान नेता सरवन पंधेर ने 14 दिसंबर को ट्रेन रोको आंदोलन की घोषणा की थी.
Farmers Rail Roko protest begins, tracks blocked till 3 pm News In Hindi: पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज ट्रेनें रोकी जा रही है. किसान 3 बजे तक 48 जगहों पर पटरियों पर बैठेंगे. अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर जिलों में किसान ज्यादातर जगहों पर प्रदर्शन कर रहे है . बता दे कि किसान नेता सरवन पंधेर ने 14 दिसंबर को ट्रेन रोको आंदोलन की घोषणा की थी.
इस बीच, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज आपात बैठक बुलाई है. बैठक दोपहर 2 बजे किसान भवन चंडीगढ़ में होगी. इसमें डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन का ऐलान शामिल हो सकता है। इसके बाद शाम 7 बजे राज्यपाल से मुलाकात का कार्यक्रम है। हालांकि पहले यह बैठक 24 दिसंबर को होनी थी, लेकिन किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए बैठक का समय बदल दिया गया है.
किसान सिर्फ सरकार से बात करेंगे
उधर, हाई पावर कमेटी ने किसानों को आज पंचकुला में बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन किसानों ने कमेटी को पत्र लिखकर बैठक में आने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ बैठक करेंगे.
23वें दिन भूख हड़ताल में शामिल हुए
डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 23वां दिन है. तबीयत खराब होने के कारण वह मंगलवार को अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. डॉक्टरों के मुताबिक दल्लेवाल के लीवर और किडनी पर असर पड़ा है। उनकी दृष्टि में भी अंतर था. चेहरे का रंग उड़ गया. डॉक्टरों का कहना है कि वे कुछ भी नहीं खा रहे हैं. इससे साइलेंट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.
जत्थेदार से मुलाकात हुई
मंगलवार को दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और पंजाबी गायक रेशम अनमोल उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने किसान आंदोलन को पूरा समर्थन देने की बात कही है. इससे पहले पटियाला के एसएसपी नानक सिंह और डीसी ने भी उनसे मुलाकात की.