Navjot Sidhu News: क्रिकेट कमेंट्री में वापसी करने जा रहे नवजोत सिद्धू , तो क्या नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?
वह इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) में कमेंट्री करते नजर आएंगे।
Navjot Singh Sidhu will do commentary in IPL 2024 News In Hindi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कमेंट्री में वापसी करने जा रहे हैं. वह इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) में कमेंट्री करते नजर आएंगे।
इसकी जानकारी स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी. इसके साथ ही सिद्धू ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि कमेंट्री बॉक्स का सरदार वापस आ गया है. इसके साथ ही सिद्धू के फैंस भी उनके फैसले से उत्साहित हैं.
तो क्या सिद्धू लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे?
नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हम पंजाब के अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि क्रिकेट कमेंट्री छोड़ने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. फिर भी उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में किरदार सामने आता है.
(For more news apart from Navjot Singh Sidhu will do commentary in IPL 2024 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)