Punjab : कपूरथला के आढ़ती ने किया सुसाइड, गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया शव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिन्होंने आढ़ती का शव बरामद किया।

Rajesh Kumar puri (file photo)

पंजाब: पंजाब के कपूरथला जिले के सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले आढ़ती ने आत्महत्या कर ली है। लापता होने के 36 घंटे बाद उनका शव काली बेईं से में मिला। हालांकि, परिवार ने किसी भी तरह के डिप्रेशन में होने और किसी से विवाद होने की बात से इनकार किया है. इसके बावजूद अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया कि आढ़ती राजेश कुमार पुरी की एक्टिवा और चप्पलें काली बेईं के किनारे से बरामद की गईं। परिजनों द्वारा आत्महत्या की आशंका पर एसडीआरएफ टीम और निजी गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिन्होंने आढ़ती का शव बरामद किया।

मॉडल टाउन सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले राजेश कुमार पुरी सोमवार सुबह सैर के लिए निकले थे लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर जब परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की तो उनकी एक्टिवा और चप्पलें काली बेईं के किनारे मिलीं। जिसे परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है.