Amritpal Singh Brother News: सांसद अमृतपाल सिंह के भाई और उसके साथी का पुलिस को 2 दिन का मिला रिमांड

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी.

Police got 2 days remand of MP Amritpal Singh's brother and his companion

Amritpal Singh Brother News: खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी को आज पुलिस ने ड्रग मामले में जालंधर सेशन कोर्ट में पेश किया, जहां से अमृतपाल के भाई और उसके साथी का पुलिस को 2 दिनों का रिमांड मिल गया है। फिल्लौर थाना प्रमुख ने इसकी पुष्टि की है. 

बता दे कि पुलिस ने पांच दिन पहले अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत और उसके दोस्त लवप्रीत को फिल्लौर हाईवे से नशे गिरफ्तार किया था।  गिरफ्तारी के बाद पुलिस को फिल्लौर कोर्ट से रिमांड नहीं मिला. इस संबंध में फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसमें 10 दिन की रिमांड की मांग की गई. जिसके बाद आज कोर्ट ने अमृतपाल के भाई और उसके साथी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह हैप्पी और लवप्रीत अपनी क्रेटा कार में लुधियाना के हैबोवाल निवासी संदीप से 10 हजार रुपये की आइस ड्रग लेकर आए थे। पुलिस ने संदीप को भी पकड़ लिया. इस संबंध में एसएसपी अंकुल गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान दोनों को फिल्लौर हाईवे से पकड़ा है. दोनों काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे. आरोपी के पास से एक लाइटर और सिल्वर पेपर बरामद हुआ।

(For More News Apart from Police got 2 days remand of MP Amritpal Singh's brother and his companion,Stay Tuned To Rozana Spokesman)