Pathankot Accident: पठानकोट नेशनल हाईवे पर हादसा, हाईवे से पलटी निजी बस
हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं
Pathankot Accident News In Hindi: पठानकोट नेशनल हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव पवन झंगड़ के पास एक प्राइवेट कंपनी की यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी और यह बस पठानकोट से जालंधर आ रही थी।
हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं और घायलों को सड़क सुरक्षा बल की टीम द्वारा इलाज के लिए दसूहा और टांडा के सरकारी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही दसूहा और टांडा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों को टांडा और दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की एंबुलेंस भी बचाव कार्य में जुट गई हैं। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
(For more news apart from Accident on Pathankot National Highway, private bus overturned from the highway news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)