अनंतनाग आतंकी हमले में प्रदीप सिंह शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं

photo

Srinagar:अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में पंजाब के समाना विधानसभा क्षेत्र के जवान प्रदीप सिंह शहीद हो गए हैं. प्रदीप सिंह पिछले कई दिनों से लापता थे जिसके बाद उनकी शहादत की खबर सामने आई है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, ''अनंतनाग आतंकी हमले में लापता सेना के जवान की शहादत की दुखद खबर मिली... समाना विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले शहीद प्रदीप सिंह पिछले कुछ दिनों से लापता थे.. . हम देश की खातिर शहीद हुए जवान के साहस और जज्बे की दिल से सराहना करते हैं। सलाम...साथ ही परिवार के प्रति संवेदना...पंजाब सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ है...परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी...

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें मोहाली जिले के भरौजियां गांव के कर्नल मनप्रीत सिंह बैंस (42) भी शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान पहली गोली कर्नल मनप्रीत सिंह को लगी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. मनप्रीत सिंह 2003 में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में शामिल हुए थे और कुछ समय पहले उन्हें कर्नल के रूप में पदोन्नत किया गया था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है. कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग में आतंकी उजैर को मार गिराया गया है. शव की तलाश की जा रही है, जो किसी आतंकी का हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में चार जवान भी शहीद हुए हैं.