अमेरिका से भारत आ रहा गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का भाई अनमोल, NIA करेगी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

एनआईए लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के बारे में पूछताछ करेगी।

Gangster Lawrence Bishnoi's brother Anmol is coming to India from America,

New Delhi: अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाए जा रहे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई कुछ ही समय में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसे अपने मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी। इसके बाद दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मामलों में क्रमवार कार्रवाई करेगी। दिल्ली क्राइम ब्रांच के पास भी अनमोल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। 2023 में उसने दो व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी और पैसे न देने पर उनके घरों पर फायरिंग करवाने का आरोप है। (Gangster Lawrence Bishnoi's brother Anmol is coming to India from America news in hindi) 

सूत्रों के अनुसार, लारेंस बिश्नोई गैंग के अधिकांश गुर्गों के गिरफ्तार होने के बाद उसका नेटवर्क धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। इसके विपरीत, विरोधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। दुबई, कनाडा और अमेरिका में इनके अधिक शूटर सक्रिय बताए जाते हैं। कुछ समय पहले दुबई में इन दोनों गैंगों के बीच पहली बार गैंगवार देखने को मिली थी, जिसमें गोदारा गिरोह ने लारेंस गैंग के एक सक्रिय शूटर की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद गोदारा ने शूटर के गले की तस्वीर शेयर कर जिम्मेदारी ली और लारेंस गिरोह को खुली धमकी भी दी।

विदेशी धरती पर हुए इस गैंगवार के बाद गोदारा ग्रुप के बढ़ते प्रभाव ने अनमोल बिश्नोई की चिंता बढ़ा दी थी। बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी गैंगों से खतरे के चलते उसे अपनी जान पर मंडराते खतरे का एहसास होने लगा था। इसी कारण अनमोल ने अमेरिका में ही एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना बेहतर समझा, जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने में सफल हो गईं।

(For more news apart from Gangster Lawrence Bishnoi's brother Anmol is coming to India from America, NIA will arrest him news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)