Capt Amarinder Singh meets PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी से कैप्टन अमरिंदर सिंह की खास मुलाकात, किसानों के मुद्दों पर चर्चा
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
Capt Amarinder Singh meets PM Modi: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर किसानों का संघर्ष जारी है।
वहीं इसी बीच कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब से जुड़े व्यापक मुद्दों सहित किसानों के मुद्दों पर उनकी प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत बैठक हुई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि किसानों का मुद्दा जल्द ही सभी की संतुष्टि के साथ हल हो जाएगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ उनकी बेटी और पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर भी थीं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर मामले में चर्चा की।
गौर हो की किसानों ने 13 फरवरी को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया, इसके बाद किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं दिल्ली की ओर बढ़ने की किसानों की कोशिशें जारी है। वहीं सरकार और किसानों के बीच चार दौर की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
गौर हो की पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कई विवादों के बाद अब एक बार फिर अमरिंदर सिंह सुर्खियों में आ गए है। क्योंकि वे किसना आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे है।
(For more news apart from Capt Amarinder Singh meets PM Modi: Captain Amarinder Singh's special meeting with Prime Minister Narendra Modi, discussion on farmers' issues News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)