Punjab News: पंजाब में 22 फरवरी को नहीं होगी पेट्रोल पंप एसोसिएशन की हड़ताल; बैठक में लिया गया ये फैसला
बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डीलर कमीशन नहीं बढ़ने के कारण 22 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया था.
Punjab News: पंजाब पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने 22 फरवरी की हड़ताल का फैसला टाल दिया है. एसोसिएशन की बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पंजाब संयोजक कुलवंत सिंह बाठ ने बताया कि 22 फरवरी को मुंबई में होने वाली ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक की जानकारी देते हुए 22 तारीख की हड़ताल वापस लेने को कहा। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि 22 फरवरी को कोई सार्थक समाधान नहीं निकला तो 29 फरवरी को हड़ताल की जायेगी.
बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डीलर कमीशन नहीं बढ़ने के कारण 22 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया था. नेताओं की ओर से साफ किया गया कि पिछले 7 साल से डीलर्स का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है, जिसके चलते उन्होंने यह कड़ा फैसला लिया है.
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि समय के साथ सभी की आय बढ़ी है लेकिन न तो सरकार और न ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कभी डीलरों पर ध्यान दिया है. आज भी उनका कमीशन पहले की तरह ही चल रहा है. उनकी मुख्य मांग है कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए. 5 फीसदी कमीशन या अपूर्व चंद्रा कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग की गई है.
(For more news apart from petrol pump association strike in Punjab on 22nd February news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)