एयरपोर्ट से पूछताछ के बाद वापस भेजी गईं अमृतपाल की पत्नी, नहीं जा सकीं यूके
किरणदीप कौर अमृतसर से लंदन जाने की तैयारी कर रही थी.
अमृतसर: एक महीने से फरार चल रहा अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आज अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया. इसके बाद उनसे 3 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद किरणदीप को वापस जल्लूपुर खेड़ा गांव भेज दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक किरणदीप कौर अमृतसर से लंदन जाने की तैयारी कर रही थी. वह सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचीं। उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट एआई117 से लंदन जाना था। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अधिकारियों को बताया कि वह अपने माता-पिता से मिलने जा रही है। भारत में उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।
ज्ञात हो कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है, उसके खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह के कई करीबियों को गिरफ्तार किया है।