Patiala Expired Chocolate News: एक्सपायर्ड चॉकलेट खाने के बाद डेढ़ साल की बच्ची को हुई खून की उल्टी
गुरुवार को लुधियाना में गिफ्ट खोलकर चॉकलेट खाई।
Expired Chocolate News: पंजाब के पटियाला में केक खाने से बच्ची की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब यहां एक्सपायर्ड चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची के गंभीर रूप से बीमार होने और खून की उल्टी करने का मामला सामने आ गया है. लुधियाना में रहने वाली इस बच्ची के परिजन विक्की ने बताया कि यह बच्ची लुधियाना से उनके घर रिश्तेदार के तौर पर आई थी.
बच्ची को गिफ्ट पैक की बाल्टी दी गई जिसमें चॉकलेट, कुरकुरे, जूस आदि थे। बुधवार को बच्ची पटियाला से लुधियाना चली गई। गुरुवार को लुधियाना में गिफ्ट खोलकर चॉकलेट खाई।
परिजन विक्की ने बताया कि चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई. पहले तो लगा कि लड़की को कोई छोटी-मोटी दिक्कत होगी, लेकिन समय के साथ उसकी तबीयत बिगड़ती गई और उसे खून की उल्टियां होने लगीं, जिसके चलते उसे लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस गिफ्ट से दूसरी चॉकलेट साल 22 की एक लड़की ने खा ली, जिसकी हालत बिगड़ गई लेकिन बाद में ठीक हो गई, जबकि बच्ची की तबीयत बिगड़ती गई। विक्की ने बताया कि जब वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किले के पीछे स्थित हलवाई की दुकान पर पहुंचे तो वहां एक्सपायरी डेट का और सामान मिला, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त कर लिया।
विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस कर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संबंधित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं.
(For more news apart from Patiala Expired Chocolate Eating Girl vomited blood Now in Serious Condition , stay tuned to Rozana Spokesman)