Punjab News : पंजाब सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला 

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

आईजीपी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर, आईपीएस, जालंधर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालेंगी।

Punjab government transferred 21 IPS officers news in hindi

Punjab News In Hindi :  पंजाब सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है । जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का तबादला कर दिया गया है। आईजीपी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर, आईपीएस, जालंधर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालेंगी। स्वपन शर्मा को डीआईजी फिरोजपुर रेंज नियुक्त किया गया है।

2018 बैच के अधिकारी आदित्य को गुरदासपुर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। आईपीएस आदित्य इससे पहले डीसीपी जालंधर मुख्यालय के पद पर तैनात थे। आईपीएस हरीश दायमा को एआईजी इंटेलिजेंस पंजाब मोहाली का कार्यभार सौंपा गया है। शुक्रवार को 21 अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई।

जिनकी सूची नीचे दी गई है।