Patiala News: अयोध्या के राम मंदिर देखने गए पटियाला के 2 बच्चे लापता

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

लापता बच्चे तेजबाग कॉलोनी निवासी कार्तिक और प्रिंस हैं.

2 children from Patiala who went to visit Ram temple in Ayodhya go missing news in hindi

Patiala News:  पटियाला की तेजबाग कॉलोनी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है,यहां रहने वाले 2 बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये बच्चे श्रद्धालुओं के साथ बस में सवार होकर श्री राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे, जिसके बाद वे अचानक गायब हो गए हैं. लापता बच्चे तेजबाग कॉलोनी निवासी कार्तिक और प्रिंस हैं, जिनके लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 31 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

बता दें कि 17 मई को शहर की तेजबाग कॉलोनी से एक बस श्रीअयोध्या धाम में श्री रामलला जी के दर्शन के लिए गई थी। इस बस में प्रिंस और कार्तिक भी शामिल थे और बच्चे 18 मई को लापता हो गए. इसके बाद जब दोनों बच्चों के कपड़े नदी के किनारे मिले तो परिजनों को चिंता होने लगी कि आखिर बच्चे गए कहां? कहीं उनके साथ कोई हादसा न हो जाए. परिजन बच्चों की तलाश कर रहे हैं और प्रशासन से बच्चों का पता लगाने की अपील कर रहे हैं.

(For more news apart from 2 children from Patiala who went to visit Ram temple in Ayodhya go missing news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)