Mohali News: कुख्यात अपराधियों को फर्जी दस्तावेज के तहत विदेश भगाने वाले 3 एजेंट गिरफ्तार
मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी और 12 पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया
Mohali News In Hindi: आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया समेत कई गैंगस्टरों व अपराधियों को फर्जी पहचानपत्र, पासपोर्ट व वीजा के जरिए विदेश भगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर स्टेट आपरेशन सेल (एसओसी) ने तीन इमिग्रेशन एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान अर्बन एस्टेट, फेज-1. जांलधर निवासी जगजीत सिंह उर्फ जीता उर्फ सोनू व मोहम्मद शाजेब आबिद उर्फ शाजेब उर्फ साजिद और मोहम्मद कैफ निवासी डी-89, डीडीए फ्लैट (नजदीक रणजीत सिंह फ्लाईओवर) दिल्ली के रूप में हुई है।
वहीं इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी और 12 पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
डीएसपी गुरचरण सिंह की अगुवाई में एसओसी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि हत्या, फिरौती व अन्य अपराधों में जेल में बंद गैंगस्टरों और अपराधियों से सपंर्क कर यह गिरोह उन्हें विदेश भगाने की योजना बनाता था। जैसे ही गैंगस्टर या अपराधी जमानत या फिर पैरोल पर जेल से बाहर आते थे। तो गिरोह के सदस्य उससे संपर्क कर उसका जाली पहचानपत्र, पासपोर्ट व वीजा तैयार कर उसे बांग्लादेश और फिर वहां से पोलैंड और पुर्तगाल जैसे यूरोपीय देशों में भेज देते थे।
ऐसे में इस मामले में जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जांच कर्रवाई तेज कर दी है। वहीं अब देखना होगा की आने वाले दिनों में इस मामले में और क्या कुछ खुलासे होते है।
(For more news apart from 3 agents arrested for sending notorious criminals abroad news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)