Punjab : फाजिल्का में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत, युवक के कानों में लगा था ईयरफोन
मृतक के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था और हो सकता है कि वह स्कूल या कोचिंग के लिए निकला हो।
फाजिल्का : जिले के चक पक्खी गांव में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. चिम्नेवाला निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे रेलवे लाइन के किनारे रेलवे स्टेशन पर एक बालक प्लेटफॉर्म से नीचे जा रहा था, तभी बठिंडा की ओर से आ रहे एक इंजन ने उसे टक्कर मार दी.
इस बात की जानकारी साझा करते हुए रेलवे जीआरपी. के एएसआई भजनलाल ने कहा कि लड़का मर गया है। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया। लड़के की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक की पहचान 17 साल के आशु कंबोज और 12वीं कक्षा के छात्र के रूप में हुई है।
मृतक के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था और हो सकता है कि वह स्कूल या कोचिंग के लिए निकला हो। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन की आवाज नहीं सुन पाने के कारण हादसा हुआ होगा. मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।