फिरोजपुर में लगे सांसद सुखबीर सिंह बादल के लापता होने के पोस्टर, लिखा- हमारा MP गायब है...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

. पोस्टरों में लिखा है कि हमारा MP गायब है. खोजने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

photo

चंडीगढ़: फिरोजपुर के सांसद और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के लापता होने के पोस्टर फिरोजपुर में मिले। ये पोस्टर लोगों को रविवार रात को देखने को मिले. पोस्टरों में लिखा है कि हमारा MP गायब है. खोजने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि सुखबीर बादल आज फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं. वह बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे, लेकिन उससे पहले फिरोजपुर में जगह-जगह सांसद के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि फिरोजपुर संसदीय सीट जीतने के बाद सुखबीर सिंह बादल कभी-कभार जनता को दर्शन देते हैं, जिससे लोगों में सुखबीर के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.