अबोहर में एक युवक ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

जानकारी के मुताबिक तेजिंदर पुत्र स्व. कृष्ण लाल की उम्र करीब 20 साल है.

photo

अबोहर:  पंजाब के अबोहर के गांव सीड फार्म निवासी एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सीड फार्म चौकी पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों के बयान दर्ज कर लिया गया है। मृतक काला पीलिया से पीड़ित था।

जानकारी के मुताबिक तेजिंदर पुत्र स्व. कृष्ण लाल की उम्र करीब 20 साल है. उनके तीन भाई-बहन हैं। कल उसकी मां चावल चुनने के लिए खेतों में गई थी जबकि वह खुद एक रिश्तेदार से मिलकर लौटा था, लेकिन घर का दरवाजा बंद होने के कारण वह दीवार फांदकर घर में घुस गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

यहां उसकी बहन अपने मायके से अपनी मां से मिलने आई और पड़ोसियों से घर की चाबियां लेकर जब दरवाजा खोला तो देखा कि तेजिंदर फंदे पर लटका हुआ है। आसपास के लोगों की मदद से उसने अपनी मां को जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि तेजिंदर को कुछ समय पहले काला पीलिया हो गया था। इसी मानसिक परेशानी के चलते मन में गलतफहमी पैदा होकर उसने आत्महत्या कर ली। इधर, पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाते हुए परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।