Punjab Weather Update: पंजाब में लगातार गिर रहा पारा; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों की भविष्यवाणी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब में सबसे कम तापमान फरीदकोट में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Punjab Weather Update

Punjab Weather Update: देश के हर राज्य में ठंड अपना पाव पसारने लगी है. लोगों को अब ठंड का अहसास होनो लगा है. सभी सर्दियों वाले कपड़े  भी पहनने लगे है.  वहीं खांसी, जुकाम, बुखार सभी को परेशान करने लगे है। बात अगर पंजाब में मौसम की करें तो यहां पर भी लोगों को ठंड ने सताना शुरू कर दिया है. राज्य में पारा लगातार गिर रहा है.  पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रह सकता है. इस समय रात में पारा गिरने से मौसम ठंडा हो गया है और कोहरा भी छाने लगा है. 

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब में कल के मुकाबले आज औसत न्यूनतम तापमान में -1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पंजाब में सबसे कम तापमान फरीदकोट में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक तापमान मोहाली में 14.7 दर्ज किया गया है.

वहीं अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां पर ठंड बढ़न लगी है. आज यहां का तापमान 12 .2  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अमृसर में 11 .1, लुधियाना में 13  .1 , पटियाला में 12 .0  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग  की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में भी और गिरावट आएगी. और ठंड भी बढ़ सकती है. वहीं पंजाब पुलिस ने राज्य में ठंड के मौसम को देखते हुए सड़कों पर चलते समय सावधानी बरतने की बात कही है.  साथ ही कोहरे में वाहन सावधानी से चलाने को कहा गया है.