Punjab News: बास्केटबॉल खेलते समय छात्र की अचानक मौत; घटना CCTV में कैद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने शुभम के पिता नवीन गर्ग को बुलाया और शुभम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sudden death of student while playing basketball

Punjab News:  जीरकपुर के एक निजी स्कूल में बास्केटबॉल खेलते समय छात्र शुभम (14) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब गिरने के कारण छात्र की गर्दन की हड्डी टूट गई। स्कूल प्रशासन के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ तब छात्र अपने भाई के साथ स्कूल में बास्केटबॉल खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक शुभम बेहोश हो गया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Covid-19 new variant JN.1 Update : दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट; भारत में सामने आए इतने मामले

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने शुभम के पिता नवीन गर्ग को बुलाया और शुभम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जांच अधिकारी चमकौर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयानों पर पोस्टमार्टम कराकर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.  

(For more news apart from punjab News In Hindi stay tuned to Rozana Spokesman)