Khanauri Border News: खनौरी बॉर्डर पर भाई बलदेव सिंह वडाला ने की जगजीत सिंह डल्लेवाल मुलाकात
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 25वें दिन में प्रवेश कर गया है.
Bhai Baldev Singh Wadala met Jagjit Singh Dallewal at Khanauri Border News In Hindi: श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी भाई बलदेव सिंह वडाला खनौरी बॉर्डर पहुंचे। जहां उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की जो कि आमरण अनशन पर है. उन्होंने कहा कि डल्लेवाल एक जीवित शहीद हैं और मोर्चे जीतने के लिए डल्लेवाल जैसे नेताओं की जरूरत है। भाई बलदेव सिंह ने उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 25वें दिन में प्रवेश कर गया है. हर कोई अपनी सेहत को लेकर चिंतित रहता है। उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं.' वहीं, केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
(For more news apart from Bhai Baldev Singh Wadala met Jagjit Singh Dallewal at Khanauri BorderNews In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)